UP School Time Change: यूपी के सभी जिलों में स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, देखे नया टाइमिंग आदेश जारी

UP School Time Change: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे व अत्यधिक सर्दी की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन हो चुका है।जिलाधिकारी के आदेश के आधार पर अब सभी बोर्डो से संबंधित विद्यालय सोमवार 29 जनवरी 2026 से अग्रिम आदेश 10:00 बजे से लेकर 3 बजे तक संचालित किया जाने वाला इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

कड़ाके की ठंड में कोहरे के प्रभाव की वजह से अब स्कूलों के संचालक पर काफी ज्यादा असर देखने को मिला है। छात्रों की सुबह की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य यह महत्वपूर्ण निर्णय ले लिया गया है कि पहले जहां स्कूल जल्द ही शुरू हो जाते थे तो वहीं अब नए समय सारड़ी के आधार पर विद्यार्थी आराम से स्कूल पहुंच पाएंगे और पढ़ाई पर आसानी से ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।

सभी बोर्ड के लिए लागू हुआ नया समय संडे

जारी आदेश के आधार पर जनपद के जितने भी परिषदीय अशासकीय राजकीय व विद्यालय हैं इसके साथ-साथ सीबीएसई आईसीएसई आईबी यूपी बोर्ड व आने संबंध बोर्ड है इसे मान्यता प्राप्त जो स्कूल है इस पर या नियम लागू होगा।इसका अर्थ सीधा-साधा है कि निजी वह सरकारी सभी स्कूलों में नई समय सारड़ी का पालन किया जाना आवश्यक है।

कड़ाई से पालन किए जाने का निर्देश

बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी संबंधित विद्यालय प्रबंधन को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का महत्वपूर्ण आदेश पारित किया गया है। किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से शासन के माध्यम से निर्णय लिया जाएगा तो ऐसी स्थिति में जितने भी स्कूल हैं वह लापरवाही ना बरते और जो समय में परिवर्तन किया गया है उसके आधार पर स्कूलों को खोला जाए।

Leave a Comment

Resizable MGID Sticky Ad