School Holiday Confirm: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से छुट्टी घोषित कर दी गई है। ठंड को लेकर अधिकतर जिलों में वर्तमान में छुट्टियों का दौर जारी है और बढ़ती हुई ठंड की वजह से छुट्टियां को आगे भी बढ़ाया गया है। लेकिन अधिकतर जिले हैं जहां पर 18 जून तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित किया गया और 19 जनवरी सोमवार से स्कूल खोले जाने हैं। हालांकि इस महीने और भी अभी स्कूली छुट्टियां छात्रों को मिलने जा रही हैं।
सरकारी आदेश के आधार पर 26 जनवरी को पूरे राज्य में स्कूलों की छुट्टियां घोषित रहेगी। साथ ही कई जिलों में 23 जनवरी को छुट्टियों का ऐलान किया जाने वाला है। अभी कोई सरकारी आदेश छुट्टी के समय में घोषित नहीं किया गया है।लेकिन स्कूलों में दफ्तरों में जो वैकल्पिक छुट्टी है उसे दिया जा सकता है।
23 जनवरी को उत्तर प्रदेश की स्कूलों में छुट्टियां घोषित
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 23 जनवरी को सभी स्कूलों में अवकाश का ऐलान कर दिया है। इस दिन प्रदेश के जितने भी सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय हैं बंद रखे जाएंगे। विभाग की सूची के आधार पर विद्यार्थियों के साथ शिक्षक व कर्मचारियों को भी छुट्टी का लाभ मिल पाएगा। नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही लगातार छुट्टियां का सिलसिला का दौर जारी है और 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहा है। इसके बाद स्कूलों को दोबारा अभी तक खोला नहीं गया है। क्योंकि कई जिलों में दोबारा से छुट्टियों का ऐलान किया गया है। कुछ जिलों में तो 18 जनवरी तक स्कूल बंद है तो कुछ जिलों में 20 जनवरी तक अवकाश का ऐलान किया गया है।
23 जनवरी को पूरी यूपी में अवकाश का ऐलान
प्रदेश भर के जितने भी परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक और सहायता प्राप्त विद्यालय यहां पर 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर अवकाश घोषित रहने वाला है। इसके साथ ही इस दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाया जाने वाली है। जिस कारण कई राज्यों में जिलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के माध्यम से जारी सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी का अवकाश सुनिश्चित कर दिया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और उड़ीसा जैसे राज्यों में इस दिन स्कूल व दफ्तर बंद रखे जाएंगे।
25 और 26 जनवरी को भी रहेगा अवकाश
23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर छुट्टियां रहेंगी। इसके साथ ही 25 जनवरी को रविवार का अवकाश पहले से ही रहेगा। और इसके बाद 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस का आयोजन होगा और इस दिन सरकारी कार्यालय बैंक अधिकांश शिक्षक शैक्षिक संस्थान बंद रहने वाले हैं। हालांकि विद्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। लेकिन पढ़ाई नहीं इस दिन होता है इस तरह जनवरी के अंतिम सप्ताह में छात्रों कर्मचारियों को 3 दिन लगातार छुट्टियां मिलने वाली है।
प्रयागराज में 20 तारीख तक स्कूल में है छुट्टियां
प्रयागराज की बात कर लिया जाए तो 20 तारीख तक पहले ही यहां पर छुट्टियों का ऐलान किया जा चुका है। मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान को लेकर यहां महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। मौनी अमावस्या की वजह से पवित्र स्नान को लेकर जिले में काफी ज्यादा भीड़ रहती है। कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की सभी जो स्कूल है 20 जनवरी तक बंद रहेंगे और सुरक्षा का भेदभाव की वजह से यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।

